जमशेदपुर : नकली सर्टिफिकेट बनाए जाने की सूचना पर मानगो पुलिस ने बुधवार को धालभूम एसडीओ के नेतृत्व में एक छापामारी अभियान चलाया. पुलिस ने जवाहर नगर स्थित रोड नंबर 6 पर स्थित ओसाम रिसोर्सेस नामक दुकान में रेड मारी, जहां से कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए गए. पुलिस ने मौके से एक कंप्यूटर भी जब्त किया और इसके संचालक से पूछताछ की जा रही है.
जिला प्रशासन को लगातार सूचना मिल रही थी कि उक्त दुकान में नकली सर्टिफिकेट बनाए जा रहे है, जिनका इस्तेमाल विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर किया जा रहा है. इस शिकायत की सत्यता की पुष्टि के बाद एसडीओ शताब्दी मजूमदार के नेतृत्व में यह छापेमारी की गई.
पुलिस अब आगे की जांच कर रही है और यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है कि यह नेटवर्क कितने बड़े पैमाने पर काम कर रहा था. यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की घटना सामने आई हो. इससे पहले भी मानगो के आजादनगर में पूर्व एसडीओ पारुल सिंह ने एक व्यक्ति के घर में छापामारी कर नकली सर्टिफिकेट बनाने का भंडाफोड़ किया था.