जमशेदपुर : सेंट्रल एक्साइज की इन्वेस्टिगेटिंग विंग डीजीसीआई की टीम गड़बड़ी की सूचना पर जमशेदपुर और आदित्यपुर में कुल छह जगहों पर छापेमारी की जा रही है. जानकारी के अनुसार जुगसलाई, मानगो, आदित्यपुर के अलावा अन्य जगहों पर छापेमारी की जा रही है. यह छापेमारी शुक्रवार अहले सुबह से ही चल रही है. इसके लेकर जीएसटी की चोरी करने वाले व्यापारियों में हड़कंप मची हुई है.
जुगसलाई में भी छापा
टीम की ओर से शहर से जुगसलाई स्थित गौशाला रोड पर छापेमारी की जा रही है. छापेमारी के दौरान किसी को भी भीतर जाने नहीं दिया जा रहा है और न ही किसी को बाहर आने दिया जा रहा है. इसके अलावा आदित्यपुर और मानगो के एनएच 33 में भी छापेमारी होने की सूचना है. बाकी की जानकारी अभी ली जा रही है.