जमशेदपुर : साऊथ इस्टर्न रेलवे के एजीएम एके दुबे सोमवार को झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन पहुंचे. यहां पर उन्होंने स्टेशन के सभी प्लेटफार्मों का निरीक्षण किया. इस बीच उन्हें जहां पर कमी लगी वहां पर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया.
रेलवे की ओर से बदलते समय के हिसाब से स्टेशन को विकसीत करने की भी योजना है. इसी को ध्यान में रखते हुए रेल एजीएम पहुंचे हुए थे. इस बीच उन्होंने वहां के रेल मंडल के अधिकारियों के साथ सलाह-मश्विरा भी किया. साथ ही उन्होंने इसके लिए ब्लू प्रिंट भी तैयार करने को कहा.
महत्वपूर्ण स्टेशनों में से एक है झारसुगुड़ा
झारसुगुड़ा स्टेशन की बात करें तो यह महत्वपूर्ण स्टेशनों में से एक है. इस स्टेशन से होकर रोकाना 100 जोड़ी से भी ज्यादा ट्रेनों का आना-जाना होता है. रोजाना स्टेशन से हजारों की संख्या में यात्री सवार होते हैं और उतरते हैं.