जमशेदपुर : खेमासुली रेलवे स्टेशन पर पिछले 3 दिनों से रेलवे ट्रैक जाम किये जाने से जहां रेलवे को रोजाना करोड़ों रुपये की राजस्व की क्षति हो रही है वहीं बस मालिक बल्ले-बल्ले कर रहे हैं. यात्री बसों में यात्रियों को बैठने की बात तो दूर खड़ा होने के लिये भी जगह नहीं मिल रही है. मजबूरन रेल यात्री बसों में आवागमन करने को बाध्य हो रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पत्नी, दो बेटी व ट्यूशन टीचर की हत्या में दीपक को फांसी
तीसरे दिन भी स्थिति में सुधार नहीं
बुधवार से ही रेल चक्का जाम कार्यक्रम किया जा रहा है. पहले दिन रेल यात्रियों को लगा था कि दो-चार घंटे में ही सबकुछ सामान्य हो जायेगा, लेकिन तीन दिनों के बाद स्थिति जस-की-तस बनी हुई है. अब तो कुड़मी समर्थक रेल के साथ-साथ सड़क पर भी बैठ गये हैं. अब तो स्थिति और बिगड़ने लगी है.
आद्रा में रेल चक्का जाम से बिहार की ट्रेनें प्रभावित
खेमासुली के साथ-साथ गुरुवार से आद्रा स्टेशन पर रेल चक्का जाम कर दिये जाने के कारण अब बिहार जाने वाली ट्रेनों को भी रेलवे की ओर से रद्द कर दिया गया है. रेल चक्का जाम होने से सड़क मार्ग से लोग आवागमन कर रहे हैं. बस का किराया ज्यादा होने के कारण यात्री यात्रा करने से संकोच करते हैं. जिन्हें आवश्यक कार्य से जाना है वे ही यात्रा करने का जोखिम उठा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : ट्रांसपोर्टिंग में ब्लैकमेलिंग का पर्दाफाश करने में चर्चा में आये थे जगरनाथ महतो