जमशेदपुर : पश्चिम बंगाल के पुनदाग स्टेशन पर 29 मई से लेकर 4 जून तक आंध्र मार्ग धर्म महासम्मेलन का आयोजन किया गया है. इसको लेकर कुल 13 यात्री ट्रेनों का स्टॉपेज पुनदाग स्टेशन पर रेलवे की ओर से एक मिनट के लिए दिया गया है. ट्रेनें 29 मई से ठहरने भी लगी है और यात्री इसका लाभ भी उठा रहे हैं. इसके पहले भी इस तरह की सुविधा रेलवे की ओर से रेल यात्रियों को दी गई थी.
पुनदाग स्टेशन धनबाद-रांची (13303) इंटरसिटी एक्सप्रेस, रांची-धनबाद (13304) इंटरसिटी एक्सप्रेस, रांची-भागलपुर वनांचल (13403) एक्सप्रेस, भागलपुर-रांची (13404) वनांचल एक्सप्रेस ट्रेन, हटिया-गोरखपुर मौर्या एक्सप्रेस (15027), गोरखपुर-हटिया (15028) मौर्या एक्सप्रेस, राउरकेला-जयनगर (18105) एक्सप्रेस, जयनगर-राउरकेला (15106) एक्सप्रेस ट्रेन, हावड़ा-रांची (18627) एक्सप्रेस, रांची-हावड़ा (18628) एक्सप्रेस, रांची-दुमका (18619) एक्सप्रेस, दुमका-रांची (18620) एक्सप्रेस ट्रेन और बोकारो स्टील सिटी-आसनसोल (03595) मेमू स्पेशल ट्रेन का ठहराव दिया गया है.