जमशेदपुर : रेलवे की ओर से साऊथ इस्टर्न रेलवे में चलने वाली 18 नई स्पेशल ट्रेनों का टाइम-टेबल बदलकर जारी किया है। इन ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्री आरक्षण केंद्र में जाकर अपने टिकट को आरक्षित भी करवा सकते हैं। इसमें 5 दिसंबर से हावड़ा-यशवंतपुर (02245) स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया जाएगा। ट्रेन हावड़ा से मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को सुबह 10.50 बजे खुलेगी और यशवंतपुर 4.20 बजे पहुंचेगी। इसी तरह से यशवंतपुर-हावड़ा (02246) स्पेशल 7 दिसंबर को यशवंतपुर से 11 बजे खुलेगी। गुरुवार, शुक्रवार,रविवार, सोमवार और मंगलवार को ट्रेन खुलेगी और हावड़ा शाम-4.50 बजे पहुंचेगी। हावड़ा-मुंबई सीएसटीएम (02810) स्पेशल हावड़ा से रोजाना 7.45 बजे खुलेगी और मुंबई 4.25 बजे पहुंचेगी। इसी तरह से मुंबई-हावड़ा (02809) स्पेशल रोजाना मुंबई से रात 9.10 बजे खुलेगी और हावड़ा सुबह 6 बजे पहुंचेगी। हावड़ा-अहमदाबाद स्पेशल (02834) ट्रेन 5 दिसंबर से रोजाना हावड़ा से रात 11.45 बजे खुलेगी। अहमदाबाद दोपहर 12.15 बजे पहुंचेगी। इसी तरह से अहमदाबाद-हावड़ा स्पेशल (02833) रोजाना अहमदाबाद से रात 12.15 बजे खुलेगी। हावड़ा पहुंचने का समय रात 1.35 बजे है। शालीमार-पटना स्पेशल (02213) शालीमार से रात 9.55 बजे सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को खुलेगी। पटना सुबह 6.20 बजे पहुंचेगी। पटना-शालीमार स्पेशल (02214) 8 दिसंबर को पटना से रात 8.45 बजे मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को खुलेगी। ट्रेन शालीमार स्टेशन सुबह 5.45 बजे पहुंचेगी। सांतरागाछी-चेन्नई स्पेशल (02807) 8 दिसंबर को सांतरागाछी से मंगलवार और शुक्रवार को शाम 5.55 बजे खुलेगी और चेन्नई रात 8.30 बजे पहुंचेगी। इसी तरह से चेन्नई-सांतरागाछी स्पेशल (02808) चेन्नई से सुबह 8.10 बजे गुरुवार और रविवार को खुलेगी। ट्रेन सांतरागाछी स्टेशन 10.50 बजे पहुंचेगी। राउरकेला-भुवनेश्वर स्पेशल (02861) 5 दिसंबर से चलेगी। ट्रेन राउरकेला स्टेशन से सुबह 5.20 बजे रोजाना खुलेगी और दोपहर 12.30 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी। इसी तरह से भुवनेश्वर-राउरकेला स्पेशल (02862) ट्रेन 1.40 बजे भुवनेश्वर से रोजाना खुलेगी और राउरकेला स्टेशन रात 9 बजे पहुंचेगी। हावड़ा-पुणे स्पेशल (02222) हावड़ा स्टेशन से सुबह 5.40 बजे गुरुवार और शनिवार को खुलेगी और हावड़ा स्टेशन रात 8 बजे पहुंचेगी। पुणे-हावड़ा स्पेशल (02221) दिन के 3.15 बजे पूणे स्टेशन से शनिवार और सोमवार को खुलेगी। यह ट्रेन हावड़ा रात 8.10 बजे पहुंचेगी। हावड़ा-यशवंतपुर स्पेशल (02863) हावड़ा स्टेशन से सुबह 10.50 बजे सोमवार को खुलेगी। यशवंतपुर स्टेशन शाम 4.20 बजे पहुंचेगी। यशवंतपुर-हावड़ा वीकली (02864) एक्सप्रेस यशवंतपुर से सुबह 11 बजे बुधवार को खुलेगी। यह ट्रेन हावड़ा शाम 4.50 ब जे पहुंचेगी। हावड़ा-बड़बिल (02021)स्पेशल हावड़ा स्टेशन से रोजाना सुबह 6.20 बजे खुलेगी और बड़बिल 12.55 बजे खुलेगी। बड़बिल-हावड़ा (02022)स्पेशल बड़बिल स्टेशन से दिन के 1.45 बजे रोजाना खुलेगी और हावड़ा स्टेशन पर रात 8.55 बजे पहुंचेगी।