Home » JAMSHEDPUR : रेल कर्मचारियों का होगा पूर्णिमा नेत्रालय में ईलाज
JAMSHEDPUR : रेल कर्मचारियों का होगा पूर्णिमा नेत्रालय में ईलाज
मेंस कांग्रेस के युवा नेता शशि मिश्रा का कहना है कि पहले इस तरह की व्यवस्था केंद्रीय अस्पताल गार्डनरिच कोलकाता में हुआ करता था. अब पूर्णिमा नेत्रालय के साथ अनुबंध होने के बाद चक्रधरपुर मंडल के सभी रेल कर्मियों एवं सेवानिवृत्ति तेल कर्मियों का इलाज जमशेदपुर के पूर्णिमा नेत्रालय में संभव हो सकेगा.
जमशेदपुर : रेलवे मेंस कांग्रेस की पहल रंग लायी है. अब रेल कर्मचारियों उनके परिवार के सदस्यों और सेवानिवृत रेल कर्मचारियों का ईलाज पूर्णिमा नेत्रालय में किया जाएगा. इसके लिए पूर्णिमा नेत्रालय के साथ एमओयू भी हो गया है. यह रेल कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है. अब वे इसका लाभ उठा सकते हैं.
ईलाज की जो व्यवस्था टाटानगर रेलवे हॉस्पिटल में है उसके अलावा किसी तरह की भी जांच, सर्जरी या बेहतर इलाज के लिए अब रेलकर्मी सीधे पूर्णिमा नेत्रालय रेफर होंगे.