जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन मुख्य चौक स्थित चर्चिच सिंह होटल को रेलवे ने दिसंबर महीने में अतिक्रमण मुक्त कराया था. अब करीब चार माह बाद रेलवे अपनी खाली जमीन की घेराबंदी करा रहा है. इंजीनियरिंग विभाग उक्त जमीन पर बाउंड्रीवॉल करवा रहा है. उस खाली जगह पर वैसे तो मल्टीपर्पस स्टोरी बनाने की योजना पर वर्षों से रेलवे विचार कर रहा है, लेकिन फिलहाल वहां इलेक्ट्रिक कार चार्जिंग प्वाइंट बैठाने की योजना है. इसे लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी की जा रही है. बता दें कि 40 साल पुराने सिंह होटल रातों रात कोर्ट से केस जीतने के बाद रेलवे ने जमींदोज कर दिया था. उक्त अतिक्रमित सिंह होटल के मालिक टुनटुन सिंह तब भी जेल में थे और अब भी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : ट्रक में आंध्रा के खलासी की संदिग्ध मौत, पुलिस जांच में जुटी
नशेड़ियों का बना अड्डा
वैसे तो स्टेशन में होटल के रहने से भी वहां नेशेड़ियों का अड्डा था. लेकिन अब खाली जगह होने से रात भर वहां गुलगुलिया लोगों का अड्डा बना रहता है. जगह के पीछे देशी शराब का अड्डा है. जहां अक्सर मारपीट होते रहती है. साथ ही पीछे रेलवे के बड़े भूखंड में भी अतिक्रमण हुआ है. स्क्रैप टाल से लेकर रेलवे क्वार्टरों में अड्डाबाजी व अवैध कार्य होते हैं.
मोहित होटल का मामला फिलहाल कोर्ट में
सिंह होटल के साथ ही वर्षों पुराना मोहित होटल रेलवे की जमीन पर बना हुआ है. यह होटल टूटने से मोहित होटल में थोड़ी रौनक बन गई है. फिलहाल, रेलवे उसे भी अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए लगी है. चूंकि मामला कोर्ट में है इसलिए फैसले का इंतजार किया जा रहा है. इंजीनियरिंग विभाग का मानना है कि बहुत जल्द ही रेलवे उक्त जमीन को भी कब्जा मुक्त करा देगी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एमजीएम में महिला से मारपीट, छेड़खानी