जमशेदपुर।
रेलवे अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड ईसीजी और एक्स-रे मशीन लगाने के साथ स्वास्थ्य कर्मियों की कमी को दूर करें. चक्रधरपुर मंडल मेंस यूनियन के संयोजक एमके सिंह व टाटा ब्रांच के अध्यक्ष एसएन शिव ने डीआरएम को सौंपे ज्ञापन में यह मांग उठाई है. मेंस यूनियन ने मांग की है कि टिकट चेकिंग स्टॉफ की कमी की समस्या को दूर करने के लिए गार्ड लॉबी की तर्ज पर ही टिकट निरीक्षक का रेस्ट रूम बनाएं.
इस पर एडीआरएम ने जल्द ही उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. मेंस यूनियन के अनुसार उनका कार्यालय जर्जर क्वार्टर में चल रहा है, जिसकी मरम्मत कराई जाए. मेंस यूनियन ने टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला और झारसुगड़ा में महिला रेल कर्मचारियों के कार्य स्थल पर शौचालय और विश्राम कक्ष की सुविधा शुरू करने पर भी जोर दिया.