जमशेदपुर : टाटा-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस ट्रेन को 4 दिसंबर से लेकर 1 मार्च तक मौसम कारण से बंद किए जाने के कारण यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है. इसी को लेकर कोल्हान की जनता की ओर से संस्था “सांझी आवाज” और सांसद विद्युत वरण महतो के माध्यम से रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को अवगत कराया गया.
टाटा-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस ट्रेन को कुहासा का हवाला देते हुए रेलवे ओर से बंद किया गया है. यह ट्रेन सप्ताह में मात्र दो दिन ही चलती है. से भी रोजाना किए जाने की जरूरत है.
इन मांगों से भी कराया गया अवगत
जम्मूतवी-टाटानगर ट्रेन संख्या 18101 अप और 18102 डाउन को रोजाना करने की मांग की गई.
मौसम के कारण ट्रेन बंद करना उचित नहीं
मौसम के आधार पर ट्रेन का परिचालन बंद किया जाना उचित नहीं है. आज जीपीएस सिस्टम से सारा कार्य हो रहा है. ऐसे में भारत की तकनीकी क्षमता और आपकी सोच पर रेलवे प्रशासन सवाल खड़े कर रहा है.
जनसमस्या उठाते रहे हैं सतवीर सिंह सोमू
भाजपा नेता सतवीर सिंह सोमू जन समस्या लगातार उठाते रहते हैं. टाटानगर स्टेशन ओवरब्रिज के गड्ढों को लेकर जब आवाज उठाने वे डीआरएम से मिलने पहुंचे हुए थे तब वहां कुछ कारणों से उनकी हॉट टॉक हो गई थी. डीआरएम ने उन्हें खूब सुनाई थी. मंगलवार को भी सोमू फिर जन मुद्दों को लेकर जब स्टेशन पहुंच गए तो अधिकारी उन्हें निहार रहे थे.
ये थे मौजूद
मौके पर पूर्रव विधायक मेनका सरदार, सतवीर सिंह सोमू, जगतर सिंह नागी, अर्जुन वालिया, रजिंदर सिंह लाली, गुरजिंदर सिंह पिब्टू, तरवीबदर भाटिया आदि मौजूद थे.