जमशेदपुर : पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 सैलानियों को मार दिए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर जाने वाले रेल यात्री अब अपनी टिकट कैंसल करवा रहे हैं. पहलगाम घटना के बाद से जमशेदपुर के रेल यात्री खासा डरे हुए हैं. उन्हें लगता है कि जम्मू-कश्मीर की यात्रा करना जोखिम से कम नहीं होगा. इससे बेहतर है कि किसी और जगह घूमने जाने का प्लान बनाया जाए. पिछले दो दिनों से टाटानगर रेलवे स्टेशन के आरक्षण काउंटर पर टिकटों को कैंसल करवाने के लिए रेल यात्रियों की भीड़ लग रही है.
एक माह बाद का भी टिकट करवा रहे कैंसल
जम्मू-कश्मीर की यात्रा पर जाने के लिए जमशेदपुर के कई लोगों ने एक माह बाद का टिकट ले रखा था. अब वे भी टिकट कैंसल करवा रहे हैं. अब वे किसी भी सूरत में जम्मू-कश्मीर की यात्रा करने की नहीं सोचेंगे.
रेलवे को भी राजस्व की क्षति
रेल यात्रियों की ओर से ट्रेनों की टिकटों को रद्द करवाए जाने के कारण रेलवे को राजस्व की भारी क्षति भी हो रही है. यह मामला उच्च स्तर पर भी पहुंच गया है. कुल मिलाकर जम्मू-कश्मीर की तरफ जाने वाली ट्रेनों में रेल यात्रियों का टोटा पड़ा हुआ है.