जमशेदपुर : यात्री ट्रेनों में चोरी की वारदार में खासा बढ़ोतरी हुई है. रोजाना किसी न किसी यात्री के सामान की चोरी हो जाती है. इस बार पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के यात्री शिकार हुए हैं. घटना के बाद टाटानगर रेल थाने में ही मामला दर्ज कराया गया है.
चोरी की घटना मुर्शिदाबाद के यात्री कमलचंद्र के साथ घटी है. उनका कहना है कि वे मुंबई-हावड़ा मेल ट्रेन से खड़गपुर स्टेशन जा रहे थे. टाटानगर रेलवे स्टेशन तक सामान सही-सलामत था. ट्रेन के खुलते ही उनके सामान की चोरी हो गई.
क्या हुई है चोरी
चोरी की घटना में नकद 20 हजार रुपये के अलावा सोने की तीन अंगूठी और एक मोबाइल फोन भी शामिल है. घटना के बाद यात्री ने लिखित शिकायत खड़गपुर रेल थाने में जाकर की थी. इसके बाद मामले को टाटानगर रेल थाने में रेफर कर दिया गया है.
सीसीटीवी कैमरा से भी खुलासा नहीं
टाटानगर रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्मों पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है. बावजूद रेल यात्रियों का कुछ भी सुरक्षित नहीं है. सामान की चोरी पलक-झपकते हो रही है.