जमशेदपुर : रेलवे की ओर से हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस का परिचालन आज से शुरू कराया गया है। हावड़ा स्टेशन से यह ट्रेन सुबह 6.20 बजे खुली। इसरके बाद बड़बिल स्टेशन दिन 12.55 बजे पहुंची। बड़बिल से 1.45 बजे खुली और रात के 8.55 बजे हावड़ा पहुंचने का समय है। रेल के विभागीय अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन अपने समय पर चल रही है। पहले दिन ही ट्रेन को अच्छा रिस्पांस मिला है। ट्रेन पर सभी स्टेशनों से यात्री सवार हुए। ट्रेन में 4 एसी कोच और 14 जेनरल कोच की सुविधा रेल यात्रियों को दी गई है।
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
जनशताब्दी एक्सप्रेस का ठहराव मुख्य रूप से हावड़ा के बाद खड़गपुर, घाटशिला, टाटानगर, चाईबासा, डांगवापोसी, नोवामुंडी और बड़ाजामदा स्टेशन पर दिया गया है। कोरोना को देखते हुए सीनी और राजखरसावां स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव नहीं दिया गया है। रेल अधिकारियों का कहना है कि कोरोना का प्रकोप कम होते ही अन्य स्टेशनों पर भी ठहराव दिया जाएगा।