जमशेदपुर : गर्मी छुट्टी को ध्यान में रखते हुए रेलवे की ओर से 2 मई से ही अलग-अलग जगहों के लिए 15 समर स्पेशल ट्रेनों का चलाने की घोषणा कर दी गई है. समर स्पेशल ट्रेन बिहार के भागलपुर, पटना, वाराणसी, ईस्लामपुर के लिए चलेगी. सभी ट्रेनें टाटानगर और रांची स्टेशन से चलेगी.
टाटानगर स्टेशन से 2 मई को टाटा-वाराणसी (08103) स्पेशल ट्रेन. 9 मई को टाटा-वाराणसी (08103) स्पेशल, 16 मई को टाटा-वाराणसी (8103) स्पेशल, 23 मई को टाटा-वाराणसी (8103) स्पेशल ट्रेन, 30 मई को टाटा-वाराणसी (08103) स्पेशल, 4 मई को टाटा-पटना स्पेशल (08183), 11 मई को टाटा-पटना स्पेशल (08183), 18 मई को टाटा-पटना (08183) स्पेशल और 25 मई को टाटा-पटना स्पेशल ट्रेन चलेगी.
रांची से इन ट्रेनों का होगा परिचालन
समर स्पेशल ट्रेन के रूप मे रांची रेलवे स्टेशन 30 मई को रांची-भागलपुर (08014) स्पेशल ट्रेन, 4 मई को रांची-ईस्लामपुर (08624) स्पेशल और 11 मई को रांची-ईस्लामपुर के बीच ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. सभी ट्रेनों में आरक्षण भी सुविधा भी दे दी गई है.