Home » JAMSHEDPUR : यात्री ट्रेनों की बजाए मालगाड़ी को प्राथमिकता दे रही रेलवे
JAMSHEDPUR : यात्री ट्रेनों की बजाए मालगाड़ी को प्राथमिकता दे रही रेलवे
बुधवार 13 सितंबर की बात करें तो इतवारी-टाटा ट्रेन जो शाम 7 बजे के पहले चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पर आती है, लेकिन यह ट्रेन रात के 12 बजे पहुंची. इसी तरह से ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस रात के 12.45 बजे पहुंची और टाटानगर रेलवे स्टेशन रात के 2 बजे पहुंची. इसी तरह से अन्य यात्री ट्रेनों को भी घंटों विलंब से चलाया गया. इसमें सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि विलंब से चल रही यात्री ट्रेनों में सुधार लाने का कोई प्रयास रेल अधिकारियों की ओर से नहीं किया जा रहा है. इतवारी-टाटा एक्सप्रेस को बुधवार को चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पर रात के 12 बजे से लेकर रात के एक बजे तक खड़ी की गई थी. ट्रेनों को क्यों खड़ी की गई थी इसका जवाब देनेवाला कोई नहीं है.
जमशेदपुर : मालगाड़ी में लोडिंग से रेलवे को भारी-भरकम राजस्व प्राप्त होने के कारण रेलवे की ओर से अब यात्री ट्रेनों की बजाए मालगाड़ी को ही प्राथमिकता दी जा रही है. ऐसे में यात्री ट्रेनें घंटों विलंब से चल रही है, लेकिन इसमें सुधार करने की कोई गुंजाइश नहीं दिख रही है. इसका विरोध भी होता है.
यात्री ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण कई बार रेल यात्री रेल चक्का जाम भी कर चुके हैं. खासकर ऐसे हालात तब उत्पन्न होते हैं जब रोजाना ड्यूटी करनेवाले लोगों का काम-काज प्रभावित होता है.