Ashok Kumar
जमशेदपुर : मौसम का मिजाज पिछले तीन दिनों से बदला हुआ है. बदले मिजाज में बारिश होने से एक बार फिर से ठंड वापस आ गयी है. दो दिनों से शहर और गांवों के लोग ठंड का अहसास कर रहे हैं. शनिवार को दो दिनों की अपेक्षा ज्यादा ही ठंड लग ही है. शाम होते ही जगह-जगह बारिश भी हो रही है. कहीं तेज तो कहीं धीमी बारिश ने लोगों का जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : उत्तर प्रदेश पुलिस का परसुडीह में छापा, टाटा मोटर्स का बाइसिक्स कर्मी गिरफ्तार
गरम कपड़े बाहर निकालने की तैयारी
शनिवार को जिस तह से बारिश हो रही है उससे तो लोग फिर से गरम कपड़े बाहर निकालने की तैयारी कर रहे हैं. कई लोगों को तो सड़क पर गरम कपड़े के साथ ही देखा गया.
सुबह से ही बदला हुआ था मौसम का मिजाज
शनिवार की बात करें तो सुबह से ही मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदला हुआ था. सुबह से ही आकाश पर बादल छाये हुये थे और चारो तरफ घना कोहरा था. ऐसा लग रहा था मानो झमा-झम बारिश होने वाली है, लेकिन बारिश दिन के 2 बजे के बाद से शुरू हुई.
छत के नीचे दुकान लगाने वालों को हुई परेशानी
बारिश की वजह से छत के नीचे दुकान लगाने वाले लोगों को भारी परेशानी हो रही है. उनकी तो जैसे दुकानकादारी ही बंद हो गयी है. खासकर सब्जी दुकानकारों की परेशानी देखते ही बन रही है. वे अपनी दुकान को तिरपाल से ढाककर रखे हुये हैं. बारिश में दुकानदारों के चेहरे मुरझाये हुये हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : गुरुमुख सिंह मुखे मर्सी अस्पताल से गिरफ्तार