जमशेदपुर :बागबेड़ा के निचले ईलाके में बारिश का पानी कई घरों में घुस गया है. यहां का नजारा बाढ़ जैसा ही लग रहा है. जिनके घरों में बारिश का पानी प्रवेश कर गया है उनकी परेशानी अब बढ़ गई है. अगर बारिश का कहर इसी तरह से जारी रहेगा तब इन ईलाके के लोगों को अपने घरों को खाली कर दूसरे जगहों पर शरण लेने को मजबूर होना पड़ेगा.
बागबेड़ा के निचले ईलाके के घरों में पानी का प्रवेश कर जाना कोई नई बात नहीं है. प्रत्येक साल इस तरह की समस्या होती है. प्रत्येक साल जिला प्रशासन इनकी सुधि लेता है और इनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने की बात करता है, लेकिन अबतक नतिजा ढाक के तीन पात ही निकला है.
राजनीतिक दल हो जाते सक्रिय
बागबेड़ा के निचले ईलाके में पानी घरों में प्रवेश करते ही क्षेत्र के राजनीतिक दल के नेता पूरी तरह से सक्रिय हो जाते हैं. वर्तमान स्थिति में भाजपा नेता सुबोध झा पूरी तरह से सक्रिय हैं. वे सभी के घरों में जाकर स्थिति का जाएगा ले रहे हैं. उनका कहना है कि इस दिशा में जिला प्रशासन को भी पहल करनी चाहिए.