ASHOK KUMAR
जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम हुई छायानगर के टकलू लोहार की हत्या के मामले से ही मानगो के राजा हत्याकांड का मामला जोड़कर देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि राजा कुमार का टकलू से अच्छी दोस्ती थी. पहले बदमाशों ने टकलू को रास्ते से हटाया फिर राजा को अपना निशाना बनाया.
इसे भी पढ़ें : JAMSHEDPUR : मानगो में गोली मारकर युवक की हत्या
नवबंर 2022 में ब्राउन शुगर बिक्री में गया था जेल
राजा कुमार के बारे में पुलिस का कहना है कि मानगो थाने से उसे ब्राउन शुगर की बिक्री करने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. इसके अलावा भी उसका कोई आपराधिक इतिहास है या नहीं इसको खंगालने का काम पुलिस टीम कर रही है.
दोनों घटनाओं का मोडस अपरेंडी एक जैसा
राजा और टकलू लोहार हत्याकांड में गौर करें तो दोनों का मोडस अपरेंडी एक जैसा ही लग रहा है. टकलू को भी दिन-दहाड़े गोली मारी गई थी और राजा को भी उसी तरह से गोली मारी गई है.
क्या कह रहे हैं सिटी एसपी
पूरे मामले में सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत का कहना है कि राजा हत्याकांड में यह बात सामने आई है कि घटना में बाइक सवार दो बदमाशों का हाथ है. राजा पूर्व में एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुका है. टकलू हत्याकांड से राजा का मामला जुड़ा है या नहीं इसकी जांच अभी चल रही है.
इसे भी पढ़ें : JAMSHEDPUR : टकलू लोहार की गैंगवार में हुई हत्या?