जमशेदपुर। लौहनगरी के जुगसलाई क्षेत्र में मारवाड़ी समाज द्वारा संचालित राजस्थान सेवा सदन अस्पताल को और विकसित करने तथा एक ही छत के नीचे मरीजों को बेहतरीन सुविधा देने की पहल नयी टीम ने शुरू कर दी हैं। अस्पताल की संरचना को पुरी तरह दुरुस्त किया जा रहा हैं। तीन माह पहले चुनी गयी राजस्थान सेवा सदन अस्पताल प्रबंध समिति की नयी टीम में अध्यक्ष दिलीप गोयल, सचिव जगदीश खंडेलवाल ओर कोषाध्यक्ष मनीष केडिया हैं। अध्यक्ष दिलीप गोयल ने बताया कि अस्पताल भवन की मरम्मति का कार्य काफी जोर-शोर से चल रहा हैं। डाक्टर और नर्स समेत अन्य कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई गयी हैं। ओपीडी में हर तरह के इलाज के लिए एक दर्जन से अधिक विशेषज्ञ डाक्टर अपनी सेवा दे रहे हैं। शुक्रवार को जारी प्रेस विज्ञाप्ति में सचिव जगदीश खंडेलवाल ने बताया कि पांच एसी केबिन सहित 36 बेड के इस अस्पताल में पिछले लगभग छह माह से किसी कारणवश अल्ट्रासाउंड नहीं हो रहा था, जो विगत 10 दिनों से पुनः शुरू कर दिया गया हैं। दो ऑपरेशन थियेटर, डिजीटल एक्स-रे, ईसीजी लैब सहित ओपीडी की पुरी सुविधा सेवा के उदेश्य से मरीजों को दी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि आयुष्मान का लाभ भी गरीब मरीजों को मिल रहा था, जो किसी कारणवश बंद हैं। इस अस्पताल में आयुष्मान का लाभ गरीब मरीजों को मिले इसकी पहल नयी टीम ने शुरू कर दी हैं। कोषाध्यक्ष मनीष केडिया ने बताया कि अस्पताल परिसर में स्थित मेडिकल में आजादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर 15 अगस्त सोमवार से सभी दवाओं पर ग्राहकों को 10 प्रतिशत की छूट दी जायेगी। इस सेवा का लाभ आस-पास के लोग भी ले सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि मारवाड़ी समाज हमेशा से सेवा करते आया हैं और आगे भी करते रहेगा। अस्पताल प्रबंध समिति का उदेश्य पैसा कामना नहीं सेवा करना हैं।