Home » जमशेदपुर : राजेंद्रनगर-टाटा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस में कदमा के यात्री की बैग छूटी, सूचना पर आरपीएफ हुई सतर्क, मनोहरपुर स्टेशन के पास उसी कोच से किया बैग बरामद
जमशेदपुर : राजेंद्रनगर-टाटा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस में कदमा के यात्री की बैग छूटी, सूचना पर आरपीएफ हुई सतर्क, मनोहरपुर स्टेशन के पास उसी कोच से किया बैग बरामद
जमशेदपुर : आरपीएफ पर आज भी रेल यात्री विश्वास करते हैं। इसका कारण यह है कि राजेंद्रनगर-टाटा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन से यात्री कर रहे कदमा के एक यात्री की बैग शुक्रवार को ट्रेन में छूट गई थी। घर पहुंचने के बाद जब यात्री को इसकी जानकारी मिली, तब मामला आरपीएफ तक पहुंचा। इसके बाद आरपीएफ सतर्क हो गई और छूटी बैग को मनोहरपुर स्टेशन के पास से उसी कोच से बरामद कर लिया।
कदमा विजया हैरीटेज के यात्री की छूटी थी बैग
कदमा के विजया हैरीटेज के रहने वाले यात्री एमके झा शुक्रवार को परिवार के साथ यात्रा कर रहे थे। उनकी आरक्षण साउथ बिहार एक्सप्रेस के ए वन कोच के बर्थ नंबर 12 में था। शुक्रवार की सुबह जब ट्रेन टाटानगर रेलवे स्टेशन पर पहुंची, तब वे अपने कुछ सामान लेकर उतर गए, लेकिन एक बैग कोच में ही बर्थ के नीचे रह गई थी।
परिचित ने किया आरपीएफ को फोन
यात्री जब अपने सामानों की जांच करने लगे, तब पता चला कि उनकी एक बैग ट्रेन में ही छूट गई है। इसके बाद अपने परिचित सुमंत को फोन किया। सुमंत ने इसकी जानकारी तत्काल टाटानगर आरपीएफ को दी। इसके बाद आरपीएफ की ओर से आरपीएफ कमांडेंट को जानकारी दी गई। तबतक ट्रेन चक्रधरपुर स्टेशन को पार कर गई थी। दोपहर के बाद जब ट्रेन मनोहरपुर स्टेशन के पास पहुंचने वाली थी कि बर्थ तक आरपीएफ टीम पहुंची और कोच से बर्थ के नीचे रखा हुआ एक बैग बरामद कर लिया। इसके बाद टीम वापस टाटानगर स्टेशन पर पहुंची और शुक्रवार की शाम 7 बजे तक बैग को यात्री के सुपुर्द कर दिया।
बैग मिलने पर यात्री को विश्वास नहीं हुआ
कदमा विजया हैरीटेज के यात्री को जब शाम 7 बजे बैग वापस किया गया, तब उन्हें सहसा विश्वास नहीं हो रहा था कि ऐसा भी हो सकत है क्या। यात्री बैग पाकर फुले नहीं समा रहे थे। उनका कहना था कि आरपीएफ ने जो किया है उसपर विश्वास होने लगा है। वहीं आरपीएफ के आरके पाल ने कहा कि आरपीएफ का काम ही यात्रियों की सेवा करना है।