जमशेदपुर : संस्था ‘नई जिंदगी’ के बैनर तले शहर से सटे ग्रामीण इलाके बारीगोड़ा, सारजमदा, राहरगोड़ा, जानीगोड़ा के युवा प्रतिदिन रक्तदान कर रहे हैं । इसी कड़ी में रविवार को 15 रक्तदाताओं ने जमशेदपुर ब्लड बैंक जाकर स्वेच्छा से रक्तदान किया।
इन्होंने किया रक्तदान
रक्तदान करने वालों में मुख्य रूप से राजेश मार्डी, लेम्बो हेम्ब्रम, कृष्णा मार्डी, जगदीश गोप, सोमराज हांसदा, शंकर कुमार साह, चंदन स्वासी, अजय कर्माकर, महातांग टुडू, अंकुर कुमार महतो, परितोष कुमार करुआ, कामेश्वर महतो, राजु हेम्ब्रम, सत्यजीत कुमार, ज्योतिष मार्डी शामिल थे।
तीसरा जत्था भी करेगा रक्तदान
इस अवसर पर 62 बार के रक्तदाता राजेश मार्डी ने बताया कि यह यह दूसरा जत्था था। जल्द ही तीसरा जत्था तैयार करके रक्तदान के लिए एंबुलेंस से भेजा जाएगा ।