जमशेदपुर।
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी कोल्हान के प्रवक्ता बोकारो जिला के को-ऑर्डिनेटर एवं प्रदेश इंटक के प्रवक्ता राकेश तिवारी ने आलाकमान द्वारा पूर्वी सिंहभूम कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पद पर आनंद बिहारी दुबे के मनोनयन पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि मैं भी जिला अध्यक्ष पद का प्रबल दावेदार था. आलाकमान के निर्णय का स्वागत करते हैं. आलाकमान ने सभी जिलों में नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की है, लेकिन अब मैं अपने राजनीतिक जीवन में भविष्य में जिला अध्यक्ष पद के लिए और कभी भी दावेदारी नहीं करूंगा. उन्होंने कहा की आगामी वर्ष संसदीय चुनाव की तैयारी का है. नए जिला अध्यक्षों के सामने संगठन बनाने की बड़ी चुनौतियां हैं. नए पुराने सभी लोगों को साथ लेकर जिलों में जब रात दिन मेहनत करेंगे. तभी संगठन मजबूत हो पाएगा. उन्होंने कहा पूर्वी सिंहभूम में संगठन की स्थिति बहुत खराब है. विगत विधानसभा चुनाव में पार्टी ने जब अंतिम समय में गौरव बल्लभ को प्रत्याशी बनाया था, तो कहीं भी बूथ कमेटी नहीं थी. इसको स्वयं सह प्रभारी उमंग सिंगार ने देखा था और उसी समय यह निर्णय हुआ था कि जिला में जिला अध्यक्ष बिल्कुल डिफंग है. जिला अध्यक्ष का बदलाव बहुत पहले होना चाहिए था, लेकिन देर से ही सही पार्टी ने अपने फैसले त्वरित रूप से लेने प्रारंभ किया, जो पार्टी हित में है. इसके लिए हम झारखंड कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर को धन्यवाद करते हैं और कोल्हान के तीनों नव मनोनीत जिला अध्यक्षों को बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं देते हैं.