जमशेदपुर : महिलाओं को सशक्त करने हेतु मारवाड़ी महिला मंच जमशेदपुर शाखा द्वारा तीन दिवसीय राखी मेला (प्रदर्शनी सह बिक्री) का आयोजन बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में सोमवार को शुरू हुआ, जो आगामी 24 जुलाई बुधवार तक चलेगा. मेला रोजाना सुबह 11 बजे से रात 09 बजे तक खुला रहेगा.
इसे भी पढ़ें : Seraikela : आदित्यपुर पान दुकान चौक के पास शिव मंदिर परिसर में खेलने के दौरान बच्चे को लगा करंट, दर्दनाक मौत
मेले में लगाए गये है 50 स्टाल
संस्था की वरिष्ठ महिलाओं क्रमशः लता अग्रवाल, मंजू खंडेलवाल, प्रभा पाडिया, बीना खीरवाल द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर मेला का औपचारिक रूप से उद्घाटन सोमवार को किया गया. मेला में पहले दिन ही काफी भीड़ उमड़ी. इस मेले में 50 स्टाल लगाए गये हैं. मंगलवार को मेले में अतिथि के रूप में जमशेदपुर प्रखंड की बीडीओ सुधा वर्मा शाम 5 बजे मेले का अवलोकन करने आएंगी.
इसे भी पढ़ें : JAMSHEDPUR : मानगो में एटीएम कार्ड बदलकर 1.05 लाख की निकासी
गृह सज्जा के सामानों का भरपूर कलेक्शन
इस संबंध में संस्था की अध्यक्ष रानी अग्रवाल एवं सचिव मीना अग्रवाल ने बताया कि इस मेले का सभी लोगों को बहुत इंतजार रहता है. इसकी खासियत यह है कि आपको एक ही छत के नीचे राखी, गिफ्ट आइटम, बेड शीट, लड्डू गोपाल की पोशाक, बंधनवार, साड़ी, कुर्ती और गृह सज्जा के सामानों का भरपूर कलेक्शन मिल जाता हैं.
35 वर्षों से निरंतर लगाया जा रहा है मेला
इसके अलावा गृह उपयोगी हाथों से बने आचार, पापड़, मंगोड़ी, खजला उचित मूल्य में मिलते हैं. महिलाओं को सशक्त करने के लिए यह मेला विगत 35 वर्षों से निरंतर लगाया जा रहा हैं. मंच संचालन सरस्वती अग्रवाल ने किया. स्वागत भाषण अध्यक्ष रानी अग्रवाल और धन्यवाद ज्ञापन कंचन खीरवाल ने किया.