जमशेदपुर : रेलवे की ओर से रमजान को ध्यान में रखते हुए दो जोड़ी स्पेशल यात्री ट्रेनों को शुरू किया गया है. दक्षिण पूर्व रेलवे में चेन्नई से सांतरागाछी के बीच और तिरुवनंतपुरम से शालीमार तक दो जोड़ी ट्रेनों का परिचालन 22 मार्च से शुरू किया गया है. चेन्नई-सांतरागाछी-चेन्नई (06077/06078) स्पेशल ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलेगी. ट्रेन का ठहराव दक्षिण पूर्व रेलवे के बालेश्वर और खड़गपुर पर होगा. इसी तरह से तिरुवनंतपुरम-शालीमार-तिरुवनंतपुरम (06081/06082) स्पेशल ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलेगी. ट्रेन का ठहराव बालेश्वर, खड़गपुर और सांतरागाछी स्टेशन पर दिया गया गया है.
यात्रियों को मिलेगा ट्रेन का लाभ
रेलवे की ओर से 22 मार्च से 2 अप्रैल के बीच प्रत्येक शनिवार और बुधवार को रात 11.45 बजे एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-सांतरागाछी (06077) स्पेशल ट्रेन खुलेगी. इसके बाद ठीक तीसरे दिन यही ट्रेन सुबह 7.15 बजे सांतरागाछी पहुंचेगी. वापसी में 24 मार्च से 4 अप्रैल तक प्रत्येक सोमवार व शुक्रवार सांतरागाछी से सुबह 9 बजे सांतरागाछी-एमजीआर चेन्नई (06078) सेंट्रल स्पेशल ट्रेन खुलेगी. दूसरे दिन शाम 3.30 बजे चेन्नई पहुंचेगी.