जमशेदपुर।
रामगढ़िया सभा, साकची में अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग रविवार को होगी जिसके लिए दो प्रत्याशी भगवंत सिंह रूबी व केपीएस बंसल चुनाव मैदान में ज़ोर अजमाईश करने को पूरी तरह से तैयार हैं।
इस बाबत शुक्रवार को देर शाम साकची में अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार भगवंत सिंह रूबी ने समर्थकों संग एक बैठक आयोजित की जिसमें उन्होंने बदलाव और विकास के नाम पर उन्हें वोट देकर विजयी बनाने की गुजारिश सदस्यों से की।
भगवंत सिंह रूबी ने अपने घोषणा पत्र का हवाला देते हुए कहा परिवर्तन और विकास से ही रामगढ़िया सभा का भला हो सकता है। रूबी ने कहा कि सकारत्मक परिवर्तन ही विकास की कसौटी है और वे सदस्यों व तमाम बिरादरी से वादा करते हैं कि वे रामगढ़िया सभा की संगत के लिए हरवक्त उपलब्ध रहेंगे और उनकी यह भी प्राथमिकता होगी कि सभा में अधिक से अधिक और नए सदस्य भी बनाये जाएँ।
उन्होंने कहा कि वे अपनी टीम के साथ मिलकर रामगढ़िया सभा और समाज के सदस्यों के बीच भाईचारा, प्रेम, स्नेह और सम्मान को बढ़ावा देकर रामगढ़िया सभा की खोई हुई प्रतिष्ठा को वापस लाएंगे।
पारदर्शिता और स्पष्ट भूमिकाओं के साथ बेहतर सेवा के लिए रामगढ़िया सभा के संविधान में संशोधन की भी बात भगवंत सिंह रूबी ने कही। साथ ही साथ रामगढ़िया समाज के मेधावी तथा योग्य छात्र-छात्रओं को हर संभव मदद के साथ सरदार जस्सा सिंह रामगढ़िया छात्रवृत्ति शुरू करना की उनकी योजना है।
उन्होंने कहा कि रामगढ़िया समुदाय को सर्वोत्तम सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अपने स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने के साथ उन्होने आश्वस्त किया कि रामगढ़िया सभा को एक नई ऊंचाई पर लेकर जाने का भरसक प्रयास करेंगें।
गणमान्य अथिति के रूप में हरजीत सिंह बिट्टू, संता सिंह मथारू, मंजीत सिंह माल्टू, सुरेंद्र सिंह
संता सिंह, हरचरण सिंह, बूटा सिंह, जसवंत सिंह, अमृतपाल सिंह राही, रवीन्द्र सिंह रवि, हरजीत सिंह बिट्टू, कुलविंदर सिंह, गुरदीप सिंह लाड़ी, जगमिंदर सिंह, गुरपाल सिंह, मनजीत सिंह सुर, राजपाल सिंह भुर्जी, जोतिन्दर सिंह, तेजिंदर सिंह विर्दी व रविंदर सिंह बैठक में उपस्थित थे।