जमशेदपुर।
पूर्वी सिहभूम जिला प्रशासन ने विसर्जन के दौरान बेहत्तर प्रदर्शन करने वाले अखाड़ा समिति को पुरस्कृत करेंगी। इसको लेकर उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर एक कमेटी गठित की गई हैं। मालूम हो कि रामनवमी 2023 का त्योहार दिनांक 30.03.2023 एवं दिनांक 31.03.2023 को मनाया जा रहा है। 31 मार्च को शहर के सभी अखाड़ा कमिटी विसर्जन जुलूस निकालेगी। रामनवमी का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करने एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिकोण से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तथा जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित प्रदूषण एवं पर्यावरणीय मानकों के अनुरूप अनुशासनबद्ध तरीके से ससमय विसर्जन करने वाले अखाड़ा कमिटी को उचित पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : रामनवमी को लेकर शहर में किया गया फ्लैगमार्च
पुरस्कृत पाने के लिए करना होगा यह करना होगा काम
अखाड़ा एवम आसपास साफ सफाई, अखाड़ा कमिटी सदस्यों का अनुशासन, सुरक्षा नियमों का अनुपालन, ध्वनि प्रदूषण, समय पर विसर्जन , जिला प्रशासन के द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करना होगा। कुल 100 मार्क्स में अखाड़ों की मार्किंग की जाएगी ।
इसे भी पढ़ें : –Jamshedpur : प्रशासनिक गाइड-लाइन से ही निकालें जुलूस- एसएसपी
गठित कमिटी निम्नवत है-
- अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम, जमशेदपुर ।
- जिला परिवहन पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर ।
- पुलिस उपाधीक्षक, यातायात, जमशेदपुर ।
- रामबाबू सिंह, संयोजक शांति समिति ।
- अशूतोष सिंह, अध्यक्ष, केन्द्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति ।
- भुपेन्द्र सिंह, महासचिव रामनवमी अखाड़ा समिति ।
उपरोक्त गठित कमिटी द्वारा रामनवमी का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करने एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिकोण से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अखाड़ा का चयन एवं अनुशंसा पुरस्कार प्रदान करने हेतु किया जाएगा।