जमशेदपुर : रामनवमी और ईद को ध्यान में रखते हुए जिला पुलिस की ओर से उपद्रवियों से निबटने की पूरी तैयारी कर ली गयी है. जहां सभी थाने में शांति समिति की बैठक कर ली गई है. वहीं अब इसके लिए मॉक ड्रिल करके भी तैयारियों को मूर्त रूप आज दे दिया गया है.
हादसा के पहले मॉक ड्रिल कर चुस्त किया
जिला पुलिस कप्तान किशोर कौशल की मौजूदगी में जिला पुलिस की टीम को मॉक ड्रिल करके चुस्त किया गया. जहां पर कमी रही उसके लिए एसएसपी की ओर से आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए.
गोलमुरी पुलिस लाइन में छोड़े गए आंसू गैस के गोले
उपद्रवियों से निबटने के लिए गोलमुरी पुलिस लाइन में आज आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए. अगर उपद्रव के दौरान कोई घायल होता है तब कितनी चुस्ती से पुलिस काम करेगी. उसपर भी मॉक ड्रिल में फोकस किया गया.