जमशेदपुर : पोटका क्षेत्र में शांतिपूर्वक रामनवमी विसर्जन जुलूस संपन्न होने पर कोवाली थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान को स्थानीय महिलाओं ने पुष्प गुच्छ और शॉल भेंटकर सम्मानित किया. इस अवसर पर पंचायत के मुखिया देवी कुमारी भूमिज भी मुख्य रूप से उपस्थित थीं.
मुखिया देवी कुमारी भूमिज ने कहा कि कोवाली थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान का कार्यकाल अत्यंत सराहनीय रहा है. उनके कार्यकाल में भ्रष्टाचार और अपराध पर प्रभावी तरीके से लगाम लगाई गई है. उन्होंने यह भी कहा कि रामनवमी जुलूस के शांतिपूर्वक विसर्जन में प्रशासन की महत्वपूर्ण भूमिका रही, खासकर थाना प्रभारी ने 24 घंटे अपनी टीम के साथ इस जुलूस के शांतिपूर्ण आयोजन में योगदान दिया.
मुखिया ने उम्मीद जताई कि आगे भी थाना प्रभारी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे, जिससे हम सभी सुरक्षित रहें और प्रशासन की भूमिका और भी प्रभावी हो.