सरायकेला-खरसावां : रांची लोस के भाजपा सांसद संजय सेठ सरायकेला-खरसांवा जिले के चांडिल पहुंचे। यहां पर चांडिल डैम में पर्यटन के विकास की संभावनाओं को तलाशा तथा कोविड के दौरान अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। चांडिल डैम की खुबसूरती को देख सांसद संजय सेठ ने कहा कि डैम में पर्यटन की विकास की असीम संभावनाएं है जरूरत है ढृढ ईच्छा शक्ति की। चांडिल डैम में पर्यटन के विकास के लिए अपने फंड देंगे। उन्होंने जलसंसाधन विभाग के सहायक अभियंता राजीव गाड़ी से कहा कि डीपीआर बनाएं। चांडिल डैम में पर्यटन के विकास के लिए रांची और जमशेदपुर के औद्योगिक कंपनियों का सहयोग लिया जायेगा। चांडिल डैम में पेयजल, बिजली आदि की असुविधा रहने की ग्रामीणों की शिकायत पर सांसद ने सहायक अभियंता से कहा कि वे 25 जून को वे फिर चांडिल डैम आयेंगे इस दौरान डैम में बिजली एवं पेयजल की व्यवस्था हर हाल में दुरूस्त होनी चाहिए। सांसद ने डैम स्थित कंट्रोल रूम जाकर डैम के जलस्तर की जानकारी ली। इसके अलावे संजय सेठ ने गांगुडीह में अधुरे पड़े एक सौ बेड के अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया तथा इसकी दुर्दशा पर कहा कि यह जनता
की पैसा का दुरूपयोग है। इस सबंध में वे मुख्यमंत्री से बात करेंगे। सांसद ने चांडिल अनुमंडल अस्पताल का निरीक्षण किया तथा चिकित्सा प्रभारी डा. एचएस शेखर से अस्पताल में मौजूद स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। अस्पताल में एक्स-रे की सुविधा नहीं रहने पर सांसद ने कहा कि यह कैसा अस्पताल है जहां एक्स रे की कोई सुविधा नहीं है। अस्पताल में कोई बेड की सुविधा नहीं रहने पर उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया। उन्होंने कहा की जल्द ही सांसद निधि से चांडिल अनुमंडल अस्पताल को 12 लाख का एक नया वातानुकूलित एम्बुलेंस दिया जायेगा। कोविड-19 के दौरान चिकित्सा प्रभारी डा. एचएस शेखर की सराहनीय भुमिका पर संजय सेठ ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया।
ये थे मौजूद
इस मौके पर एसडीओ रंजीत लोहरा, सांसद प्रतिनिधि विशाल चौधरी, महेश कुंडू, दीपू जायसवाल, दिवाकर सिंह,आकाश महतो, मृत्युजंय सोनी आदि मौजूद थे।