जमशेदपुर : नामदा बस्ती क्लब में बुधवार को रंगरेटा महासभा की ओर से जमशेदपुर के क्षेत्रीय महिला प्रधान का गठन किया गया । इसमें नानक नगर से मनजीत कौर, माया देवी, खालसा बस्ती से अमरपाल कौर, टुईलाडुगरी से पिंकी कौर, कालू बगान से सुखविंदर कौर को बनाया गया ।
प्रदेश अध्यक्ष मनजीत सिंह ने किया सभा को संबोधित
सभा को संबोधित करते हुए रंगरेटा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मनजीत सिंह ने कहा की एरिया वाइज प्रधान बनाने की प्रक्रिया बहुत जल्द समाप्त कर ली जाएगी उसके उपरांत वैशाखी दहाड़े के पहले रंगरेटा महासभा महिलाओं की सेंटर की एक प्रधान बनाएगी ताकि हर क्षेत्र में धर्म का प्रचार और सामाजिक कार्य को गति मिल सके।
मौके पर ये थे मौजूद
मौके पर मुख्य रुप से उपस्थित रंगरेटा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मनजीत सिंह मुख्तार सिंह किरणदीप कौर जसवीर कौर लक्ष्मी कौर राज कौर बलविंदर कौर बलजीत कौर बलविंदर कौर मलकीत कौर नरेंद्र कौर हरजिंदर कौर महिंद्र कौर सुखविंदर कौर आदि उपस्थित थे