जमशेदपुर : शहर के बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन सभागार में रविवार को पूर्वी सिंहभूम डिस्ट्रिक्ट खो-खो एसोसिएशन की पुरानी जिला खो-खो समिति को भंग करते हुए नई कार्यकारिणी समिति के गठन के लिए सर्वसम्मति से चुनाव कराया गया. इसमें अध्यक्ष पद पर रंजन कुमार सिंह ने जीत हासित की. वहीं, नरेश लाल एसोसियेशन के उपाध्यक्ष एवं संतोष कुमार महासचिव का पद हासिल करने में सफल रहे. उनके अलावा सूरज कुमार ठाकुर, प्रसन्नजीत तिवारी और कल्पना विश्वास को एसोसियेशन का उपाध्यक्ष, संजय कुमार शर्मा को कोषाध्यक्ष, दयाल सिंह मेहरा और गौतम कुमार महतो एंव डी हेमलता को एसोसियेशन का संयुक्त सचिव निर्वाचित किया गया है.
इस तरह रही चुनावी प्रक्रिया
इससे पुरानी समिति को भंग करते हुए पहले चुनाव कराने का प्रस्ताव अध्यश्र संजीव कुमार द्वारा रखा गया. इसका सर्वसम्मति से जिला कार्यकारणी समिति के सभी सदस्यों ने समर्थन करते किया और इसी प्रकार पुरानी समिति को भंग करते हुए नई जिला समिति के गठन को लेकर चुनाव कराने का निर्णय लिया गया. इसकी अध्यक्षता के लिए सर्वसम्मति से शसोमनाथ बनर्जी को सभा अध्यक्ष मनोनीत किया गया. उसके बाद बैठक के सफल संचालन के लिए सर्वसम्मति से नियुक्त चुनाव रिटर्निंग अधिकारी राहुल आनंद, सीनियर अधिवक्ता एवं झारखण्ड स्टेट खो-खो एसोसिएशन के महासचिव के द्वारा नियुक्त चुनाव प्रर्यवेक्षक अरविंद कुमार, संयुक्त सचिव, झारखंड राज्य खो-खो संघ एवं सहायक पदाधिकारी सुरेश नारायण चौधरी. कोषाध्यक्ष सरायकेला-खरसावां जिला खो-खो संघ की उपस्थिति एवं देख-रेख में पूर्वी सिंहभूम डिस्ट्रिक्ट खो-खो एसोसिएशन की वार्षिक आमसभा सह- वित्तिय वर्ष 2023 से 2027 तक के लिए पूर्वी सिंहभूम जिला का नई कार्यकारिणी समिति के गठन को लेकर सर्वसम्मति से चुनाव संपन्न हुआ. इस बैठक में जिलाभर से अनेक प्रखंडों एवं क्लबों से खो-खो संघ के कई पदाधिकारी एवं खेल प्रेमी उपस्थित हुए.