जमशेदपुर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मानगो जमशेदपुर महानगर की ओर से 18 दिसंबर को डिमना रोड, मानगो में राजस्थान भवन के सामने मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग ढाई हजार लोगों की लोगों का 24 तरह के विशेषज्ञों द्वारा बीमारियों की इलाज की गई एवं समाधान हेतु परामर्श दी गई। हृदयरोग, किडनी रोग, न्यूरोलॉजी, कैंसर, मूत्ररोग, मधुमेह, स्त्रीरोग ,नेत्ररोग, ई एन टी , जनरल सर्जरी, फिजिशियन, फिजियोथेरेपी , आदि के विशेषज्ञ उपस्थित थे। विभिन्न तरह की जांच मधुमेह, ईसीजी, ईको, यूरिक एसिड, शुगर, लिपिड, रक्तचाप , न्यूरोपैथी जांच, ऑडियोलॉजी इत्यादि जांच की निशुल्क सुविधा थी। अन्य जांच सीटी, एमआरआई, अल्ट्रासाउंड, अन्य रक्त जांच के लिए मरीजों को 40 से 50% डिस्काउंट का कूपन भी दिया गया। एक्यूप्रेशर, पंचगव्य चिकित्सा भी प्रदान किए गई। विभिन्न प्रकार के मरीज यथा नेत्र जांच, स्त्री रोग रोग, स्तन कैंसर, हृदय रोग, चर्म रोग, अस्थमा रोग इत्यादि अपनी जांच एवं चिकित्सा परामर्श प्राप्त किए जो पूर्णता निशुल्क तथा सेवा भाव से किया गया। संघ समाज सेवा के अपने कर्तव्य के अंतर्गत इस कार्यक्रम का आयोजन किया। पूरे कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक ब्रह्मानंद के ह्रदयरोग विशेषज्ञ एवम संघ के नगर सह संघचालक डॉ संतोष गुप्ता के दिशानिर्देश में किया गया। कार्यक्रम में महत्वपूर्ण रूप से चिकित्सक डॉ संतोष गुप्ता, डॉ रामनरेश राय, डॉ उमेश प्रसाद, डॉ अमित कुमार, डॉ मृत्युंजय सिंह, डॉ जी सी माझी, डॉ सुजीत कुमार, डॉ राजीव महर्षि, डॉ मनोज कुमार, डॉ विनीता सहाय, डॉ गीता रानी गुप्ता, डॉ दीपक कुमार, डॉ पिंकी, डॉ देवदूत सोरेन, डॉ निशा यादव, डॉ प्रीतम हंसराज, डॉ राजीव मिश्रा, डॉ दीपशिखा, डॉ अनिरुद्ध, डॉ नेहा जायसवाल, डॉ नेहा, डॉ मनीषा, डॉ पूजा, डॉ गौतम भारती, डॉ हरमनजीत, डॉ मयंक, डॉ शैविक, डॉ एमसी गोराई, डॉ संजय प्रसाद आदि शहर के प्रमुख डॉक्टरों ने अपना सेवा दिए। इस शिविर में सांसद विद्युत वरण महतो उपस्थित थे। शिविर का आयोजन में प्रमुख भूमिका क्षेत्र प्रचारक प्रमुख अरुण कुमार, अभय सावंत, रविंद्र नारायण, राधा रमन अग्रवाल, चंदन चौहान, सुनील जोशी, सतीश गुप्ता, दिलीप शर्मा, सत्यप्रकाश जी, राकेश दुबे, राहुल कांत इत्यादी स्वयंसेवकों की रही।