जमशेदपुर : शहर के जमशेदपुर का तापमान 41 डिग्री सोमवार को मापा गया है. इसी तरह से झारखंड के गोड्डा जिले की बात करें तो यहां का तापमान 45 डिग्री के पार चला गया है. इसका अधिकतम तापमान 45.3 डिग्री मापा गया है. राजधानी रांची की बात करें तो यहां का तापमान 38.8 डिग्री पर है. इसी तरह से डालटेनगंज का अधिकतम तापमान सोमवार को 42 डिग्री पर रहा. चाईबासा का 40.8 डिग्री और बोकारो का 39.1 डिग्री मापा गया.
पूरे राज्य की बात करें तो पश्चिमी सिंहभूम जिले का तापमान सबसे कम है. यहां का तापमान 38.7 डिग्री सोमवार को रांची मौसम विभाग की ओर से मापा गया है. सबसे कम तापमान में रांची और हजारीबाग जिला दूसरे नंबर पर है. दोनों जिले का तापमान 38.8 डिग्री पर है. सिमडेगा जिले का तापमान 39.5 डिग्री है.
बारिश नहीं होने से परेशानी बढ़ी
पिछले कई दिनों से शहर में बारिश नहीं होने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. मौसम का मिजाज रोज बदलता है लेकिन बारिश नहीं होती है. चिलचिलाती गर्मी से लोग खासा परेशान हैं. घर से बाहर निकलने से भी लोग संकोच कर रहे हैं. आवश्यक कार्य से ही लोग घरों से बाहर निकलने का जोखिम उठा रहे हैं.