रांची : राज्य के लोग लू की थपेड़ेवाली गर्मी से परेशान हैं. मौसम विभाग की ओर से बार-बार बारिश होने की आशंका पूर्वानुमान में बताया जा रहा है, लेकिन बारिश नहीं हो रही है. जमशेदपुर की बात करें तो यहां का पारा राज्यभर से सबसे अधिक है. इस साल पहली बार ऐसा हुआ है जब लौहनगरी जमशेदपुर का तापमान सबसे उपरी पायदान पर पहुंच गया है. मौसम विभाग की ओर से सोमवार की सुबह 10 बजे तक 43.2 डिग्री तापमान मापा गया है. राजधानी रांची की बात करें तो यहां का तापमान 39.2 डिग्री पर है.
मौसम विभाग के अनुसार जमशेदपुर के बाद डालटेनगंज जिला तापमान में दूसरे स्थान पर चल रहा है. यहां का तापमान 43 डिग्री मापा गया है. बोकारो जिले का अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री, चाईबासा का 42.4 डिग्री, गढ़वा का 42.9 डिग्री, देवघर का 42.6 डिग्री मापा गया है. पलामू जिले का 42.5 डिग्री, गोड्डा जिले का 41.3 डिग्री मापा गया है.
गर्मी ने कर दिया है बेहाल
मॉनसून के आने में एक सप्ताह लेट होने के कारण गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है. लोग न दिन में आराम से रह पा रहे हैं और न ही रात को ही चैन मिल रहा है. लोग बारिश की ही प्रतीक्षा कर रहे हैं. उपर से बिजली भी कम परेशान नहीं कर रही है. गैर टिस्को क्षेत्र में निवास करनेवाले लोग काफी परेशान हैं.
15 से 18 जून तक मॉनसून के प्रवेश करने की आशंका
भारत वैज्ञानिकों के अनुसार 15 से 18 जून के भीतर ही मॉनसून के प्रवेश करने की आशंका जतायी गयी है. मॉनसून के दस्तक देने में इस साल एक सप्ताह की देरी हो गयी है. आम तौर पर एक जून को ही मॉनसून केरल तक पहुंच जाता है, लेकिन इस बार 8 जून को पहुंचा है. केरल के बाद झारखंड तक पहुंचने में कम-से-कम एक सप्ताह तक का समय लगता है.