जमशेदपुर। टाटा समुह के संस्थापक, दूरदर्ष्टा, भारतीय उद्योगों के पितामह जमशेतजी टाटा के 184वीं जयंती पर रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम. जमशेदपुर द्वारा 3 से 6 मार्च 203 तक 4 दिवसीय मानवसेवा के कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजली अर्पित की जायेगी, जिसमें शहर के कम्पनियों से जुड़े लोग व आम नागरिक भी शामिल होंगे। जमशेदपुर को टाटा की धरती भी कहा जाता है, क्योंकि टाटा समुह के उद्योग सबसे अधिक यहीं फले फुले हैं और इस शहर व आसपास के क्षेत्रों में जमशेतजी टाटा के विचारों के अनुरूप टाटा से जुड़े उद्योगों ने सामाजिक सरोकार की भावना से उस समय से काम करना शुरु कर दिया था, जब इस शब्द ने अपने अर्थ को भी नहीं गढ़ा था। ऐसे महान उद्योगपति व देश के आद्योगिक परिदृष्य के निर्माता जे.एन. टाटा को श्रद्धांजली अर्पित करने के लिए शहर के बीचोंबीच साकची स्थित रेड क्रॉस भवन में 3 मार्च शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन प्रातः 9 बजे से संध्या 4 तक किया जायेगा, जिसमें नियमित रक्तदाताओं के साथ साथ टाटा समुह से जुड़े उद्योग के प्रतिनिधियों, कर्मचारियों के साथ साथ शहर के सामाजिक संगठनों से भी रक्तदान हेतु बढ़ चढ़कर भाग लेने का आग्रह किया गया है। रक्तदान शिविर के साथ ही रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम अपना 674वां तीन दिवसीय नेत्र शिविर जे.एन. टाटा की जयंती के अवसर पर 4 से 6 मार्च तक बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया सेवा संस्थान में आयोजित किया जायेगा, जिसमें समाज के जरूरतमंद वर्ग के लोगों के आंखों की जांच कर मोतियाबिन्द ग्रस्त नेत्र रोगियों का चयन किया जायेगा, जिनका निशुल्क ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण किया जायेगा। इन कार्यक्रमों को सहयोग देने के लिए टाटा स्टील समुह की कम्पनी जेमीपोल प्रत्येक वर्ष की भांति आगे आकर अपने सामाजिक दायित्व अभियान के तहत सहयोग के लिए तत्पर हैं, वहीं टाटा स्टील समुह की कम्पनी टाटा पिगमेन्टस ने रक्तदान के प्रोत्साहन के लिए सहयोग प्रदान करते हुए, इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दर्शायी है।
जमशेदपुर, 28 फरवरी। प्रत्येक माह आयोजित होने वाला सेफ्टी फर्स्ट एड डिजास्टर मैनेजमेंट कार्यक्रम होली महापर्व को ध्यान में रखते हुए 1 मार्च से 6 मार्च तक आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। वैसे इच्छुक प्रतिभागी जो इस प्रशिक्षण सत्र में भाग लेना चाहते हैं 1 मार्च को रेड क्रॉस भवन में प्रशिक्षण सत्र के शुरुआत में अपना नामांकन करवा सकते हैं। ट्रेनिंग के दौरान कम्पनी एवं आमजनजीवन से जुड़े सेफ्टी पहलुओं के साथ फर्स्ट एड के तहत प्राथमिक सहायता के विभिन्न स्तरों पर किये जाने वाले मदद व डाक्टर के पहुंचने से पहले से घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचने से पहले दी जाने वाली सहायता की सही जानकारी, मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के सही तरीके, सांप काटने, हार्ट अटैक की स्थिति मे दी जाने वाली सहायता के साथ आपदा प्रबंधन के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की जाती है।