जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन पर आज रिफ्रेश फूड ट्रेकक रेस्टोरेंट खोला गया. इसका उद्घाटन आईआरसीटीसी पूर्वी जोन के ग्रुप जनरल मैनेजर मनोज कुमार सिंह ने किया. उद्घाटना समारोह के बाद मनोज सिंह ने कहा कि अब यात्रियों को टाटानगर रेलवे स्टेशन पर खान-पान को लेकर किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. उनकी समस्या का समाधान कर दिया गया है.
टाटानगर स्टेशन पर खुलेगा और 2 बेस किचन
ग्रुप जनरल मैनेजर मनोज कुमार सिंह का कहना है कि टाटानगर रेलवे स्टेशन पर और दो बेस किचन खोलने की योजना है. यहां पर रेल यात्रियों को पहले से ही 4 बेस किचन की सुविधा दी गई है. रेलवे अगर जगह देती है तो प्लेटफार्म पर जन आहार कैंटीन भी खोलने की योजना है. 13 जनवरी को टेंडर का सबकुछ फाईनल होने होने वाला है.