जमशेदपुर : लोक आस्था के महापर्व को लेकर छठ व्रत को लेकर शुक्रवार को धालभूम के अनुमंडलाधिकारी पीयूष सिन्हा ने जुगसलाई के महाकालेश्वर छठ घाट और बागबेड़ा बड़ौदा घाट का निरीक्षण किया. मौके पर जमशेदपुर के अंचलाधिकारी मनोज कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं जुगसलाई नगर परिषद के पदाधिकारी मोटाय बानरा अपनी टीम के साथ मौजूद रहे. साथ ही, इस दौरान जिला पार्षद कविता परमार और बागबेड़ा थाना प्रभारी भी उपस्थित रहे. यहां अनुमंडाधिकारी ने अन्य पदाधिकारियों के साथ निरीक्षण करे के बाद घाटों की साफ-सफाई के लिए आवश्यक निर्देश दिये. (नीचे भी पढ़ें)
मौके पर मौजूद जिला पार्षद कविता परमार समेत अन्य नागरिकों ने बागबेड़ा बड़ौदा घाट जानेवाली पुलिस को खोलन और छठ घाट पर निकल आये तार को हटाने की मांग की. वहीं, महाकालेश्वर छठ घाट पर समिति के सदस्यों ने बताया कि समिति के सभी सदस्य रात-दिन एक कर भव्य व्यवस्था करने में जुटे हुए हैं. यहां व्रतधारियों और श्रद्धालुओं को सभी जरूरी सुविधा मिलेगी.
ये रहे मौजूद
इस दौरान महाकालेश्वर छठ घाट पर समिति के विजय सिंह, अमर सिंह, वीर सिंह, सुशील यादव, संतोष दुबे, संजय सिंह, दीपक हलदिया, नारायण सिंह, विमल शर्मा, रमेश यादव, आयुष वशिष्ठ, अमन चौधरी सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें-West Singhbhum : ब्रेकअप के बाद प्रेमिका का अश्लील वीडियो किया वायरल, तीन दोस्त गिरफ्तार, पूर्व प्रेमी की तलाश में जुटी पुलिस