जमशेदपुर : रामनवमी को लेकर पूरे जमशेदपुर का माहौल धार्मिक भक्तिमय बना हुआ है. इससे कदमा क्षेत्र भी अछूता नहीं है. यहां विभिन्न अखाड़ा कमेटियों की ओर से धूमधाम से रामनवमी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस बीच भारतीय बजरंग अखाड़ा (एम-क्लब) की ओर से प्रकृति विहार के पास स्थित श्री श्री शिव हनुमान मंदिर में महाष्टमी के दिन बुधवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें शहर के कई जाने-माने लोग शरीक हुए.
इन्हें किया गया सम्मानित
इस अवसर पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रवीन्द्र झा उर्फ नट्टू झा, भाजपा नेता दीपू सिंह, पूर्व विधायक अरविंद सिंह के भतीजे सह इनसाइड झारखंड न्यूज के डायरेक्टर अंकुर सिंह, भाजपा नेता धर्मेन्द्र प्रसाद समेत कई जाने-माने लोगों को पगड़ी पहनाकर अखाड़ा कमेटी की ओर से सम्मानित किया गया. इस मौके पर अखाड़ा कमेटी के अध्यक्ष संतोष शर्मा सहित कमेटी के अन्य पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ अन्य लोग मौजूद रहे. सबो ने रामनवमी के त्योहार के भव्यता से आयोजित करने के लिए आयोजन समिति की जमकर सराहना की. इस दौरान भारतीय बजरंग अखाड़ा की ओर से महाप्रसाद एवं भंडारा का भी आयोजन किया गया. इसमें काफी संख्या में लोग शरीक हुए और महाप्रसाद ग्रहण किया. बता दें कि भारतीय बजरंग अखाड़ा की ओर से हर साल धूमधाम से रामनवमी महोत्सव का आयोजन किया जाता है. इस बार भी उसी भव्यता के साथ यहां रामनवमी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है.