जमशेदपुर
एक बार फिर साइबर ठग सक्रिय हुए हैं. उनका शिकार हुए लोग साइबर थाना में शिकायत दर्ज करा रहे हैं. ताजा घटना में दो मामले सामने आये हैं. जहां आदित्यपुर में रहने वाले सरकारी कर्मचारी और मुसाबनी में रहने वाले रिटायर आर्मी मैन दोनों के खाते से साइबर बदमाशों ने 3.29 लाख रुपये उड़ा लिये हैं.
पहली घटना
मुसाबनी लालग्राम के रहने वाले संदीप कुमार इंडियन आर्मी से 2018 में रिटायर हुये थे. अक्टूबर माह का पेंशन उन्हें नहीं मिलने पर एक नवंबर को गूगल से पीसीडीए इलाहाबाद फोन किया था. तब फोन व्यस्त बताया था, लेकिन थोड़ी देर बाद ही वापस कॉल आया. उसने कहा कि जीवन प्रमाण पत्र नहीं जमा होने के कारण पेंशन रूका हुआ है. आरोपी ने एनी डेस्क एप डाउनलोड करने को कहा. इसके बाद एक लिंक भेजा और उसे भरकर भेजने को कहा. फार्म भरकर भेजते ही खाते से रुपये निकासी का मैसेज मोबाइल पर आने लगा. साइबर बदमाशों ने एक नवंबर को ही अलग-अलग तीन खाते से 2.04 लाख रुपये उड़ा लिये.
दूसरा मामला
उलीडीह के गांगुडीह में स्थित सुवर्णरेखा प्रमंडल के कर्मचारी धनंजय कुमार आदित्यपुर न्यू सुवर्णरेखा कॉलोनी के रहने वाले हैं. उनकी मोबाइल पर 31 अक्टूबर को फोन आया और कहा कि मैं क्रेडिट कार्ड का कर्मचारी बोल रही हूं. आपका क्रेडिट लिमिट बढ़ाकर 3 लाख रुपये कर दूंगी. इसके लिये पहले बायलेंस को जीरो कर लेने को कहा. इसके बाद दिन के 2 बजे दूसरे नंबर से फोन आया. कहा कि एसबीआइ क्रेडिट कार्ड से बोल रही हूं. कहा कि जो ओटीपी आया है. उसको बताना होगा. इसके बाद बायलेंस जीरो होने के बाद 24 घंटे में क्रेडिट लिमिट बढ़ जायेगा. इस बीच मोबाइल पर दो ओटीपी नंबर आया हुआ था. दोनों को बता दिया. इसके बाद खाते से 1.25 लाख रुपये की निकासी हो गयी