जमशेदपुर : मानव सेवा ही लाश्य हमारा के स्लोगन के तहत ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से दस ठेला रिक्शा चालकों के बीच रिक्शा का वितरण किया गया. ये रिक्शा चालक पहले भाड़े का रिक्शा लेकर चलाते थे . अपनी मेहनत की कमाई से पैसा काट कर रिक्शा मालिकों को भाड़े से काट कर पैसे दिया करते थे. इसी क्रम में आज ओल्ड पुरुलिया रोड आजाद मैरेज हाल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि आजादनगर थाना प्रभारी राकेश कुमार और विशिष्ट अतिथि के रुप में जीआरपी टाटानगर थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी खान मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : बाथरूम में वृद्ध ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सोसाइट नोट में लिखा कारण, पढ़ें
ताला-चाभी सौंपा
एवं डॉक्टर निधि श्रीवास्तव,समाज सेवी इलियास खान, शफी अहमद साफो भाई अल्काबीर पॉलीटेक्निक कॉलेज के डायरेक्टर डॉक्टर मोहम्मद सलीम,धनबाद रेलवे यूनियन के मोहम्मद जियाउद्दीन, मकबूल आलम, आसिफ महमूद, हाफिज वसीमुल्लाह, के हाथों रिक्शा चालकों को रिक्शा के ताले चाबी एवम फूलों का गुलदस्ता भेंट कर रिक्शा का मालिक बनाया।
ये बने रिक्सा मलिक
रिक्शा ठेला का मालिक बन कपाली के मुहम्मद सलीम अख्तर ने कहा के मेरी ज़िंदगी का मकसद था के मेरे पास अपना खुद का एक ठेला हो आज उस मकसद को ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट ने पूरा किया है. ठेला रिक्शा पाने वाले नबी आलम, अजीज, मोहम्मद बसीर, मोहम्मद गोप और मोहम्मद रिजवान ने भी खुशी का इजहार किया.
ये थे मौजूद
आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कबीरिया स्कूल के हेडमास्टर रिजवान अहमद, शाकिर अज़ीमाबादी, जमीअत के हाफिज अनवर, मास्टर शमी अहमद,मुमताज शरीक, जमील असगर, शमशाद बेगम नसीमा मौजूद थे. कार्यक्रम को कामयाब बनाने में ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष मतिनुल हक अंसारी, सैयद आसिफ अख्तर, मोइनुद्दीन अंसारी, शाहिद परवेज, मोहम्मद एजाज़ अंसारी, अफताब आलम, फैजुल हक अंसारी, हाजी फिरोज असलम, अब्सार अहमद, अजीज हसनैन, सरदार जसवंत सिंह, तूफैल अखतर अंसारी, एहतसामुररहमान का बड़ा योगदान रहा.
इसे भी पढ़ें : Inside Jharkhad Breaking : सूडान में जमीन और आसमान से हो रही थी फायरिंग, मौत के मुंह से बाहर निकलकर शहर लौटा विनोद