जमशेदपुर : शहर से सटे बोड़ाम थाना क्षेत्र के डिमना लेक अलकतरा फैक्ट्री के पास दो बाइक के बीच टक्कर में आमने-सामने टक्कर में एक 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गई. घटना मंगलवार की देर रात की है. मृतक पटमदा के लावा गांव का रहनेवाला था. उसके पिता का नाम दलगोविंद सिंह बताया जाता है. (नीचे भी पढ़ें)
जानकारी के मुताबिक वह अपने पड़ोसी भीम सिंह के साथ अपने बहनोई के घर बालीगुमा गया था. वहां से मंगलवार की रात वह घर लौट रहा था. उसी दौरान अलकतरा फैक्ट्री के समीप सामने से आ रही अनियंत्रित पल्सर बाइक के साथ आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस घटना में दोनों बाइक क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि उस पर सवार दो लोग घायल गए. घायलों को एमजीएम अस्पताल लाया गया. वहां जांच के बाद चिकित्सकों ने रमेश को मृत घोषित कर दिया. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद रमेश के परिजन भी अस्पताल पहुंचे. उनका रो-रोकर बुरा हाल था. इधर, मामले की जांच में जुटी पुलिस को आरोपी पल्सर बाइक सवार की तलाश है.