जमशेदपुर : गोविंदपुर थाना क्षेत्र के गिट्टी मशीन चौक के पास शुक्रवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो बाइक सवारों की मौत हो गई. मृतक युवकों की पहचान गोविंदपुर के सुंदरहातू इलाके के निवासी दुर्गा गोरीई (50) और दासो सांडिल (60) के रूप में हुई है.
स्थानीय लोगों का विरोध प्रदर्शन, सड़क जाम
जानकारी के अनुसार, दोनों लोग मजदूरी कर घर लौट रहे थे, तभी गिट्टी मशीन चौक के पास एक तेज रफ्तार LPT ट्रक की चपेट में आ गए. ट्रक ने दोनों को जोरदार धक्का मारा और चालक मौके से फरार हो गया. हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर टायर जलाकर मुआवजे की मांग की और वाहन चालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उसकी गिरफ्तारी की मांग की.
इसे भी पढ़ें : JAMSHEDPUR : टाटानगर रेलवे स्टेशन में फहरेगा 100 फीट उंचा राष्ट्रीय ध्वज
पुलिस ने शुरू की जांच, वाहन चालक की तलाश जारी
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और वाहन चालक की तलाश जारी है.
इलाके में सड़क सुरक्षा की समस्या
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में अंधेरा और खराब सड़कों के कारण वाहन चालक तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हैं, जिससे यहां अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं. इस हादसे ने इलाके में सुरक्षा के मुद्दे को फिर से उजागर किया है और लोग प्रशासन से सड़क सुधारने और सुरक्षा उपायों की मांग कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : JAMSHEDPUR : राष्ट्रपति ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव का सफल संचालन के लिए जमशेदपुर के डीसी अनन्य मित्तल को किया सम्मानित