जमशेदपुर : आदिवासी सेंगेल अभियान की ओर से 30 दिसंबर को आहूत भारत बंद का प्रभाव शनिवार को करनडीह चौक पर देखा गया. यहां पर दोपहर के समय बंद समर्थकों ने झंडा बैनर के साथ सड़क पर प्रदर्शन किया.
सड़क जाम कार्यक्रम का नेतृत्व आदिवासी सेंगेल अभियान के वरीय नेता बिमो मुर्मू कर रहे थे. इस दौरान सरना धर्म को अलग से कोड देने की मांग की गई.
बंद समर्थकों को समझाने पहुंचे थानेदार
करनडीह में सड़क जाम की खबर पाकर परसुडीह के थानेदार राम कुमार वर्मा मौके पर पहुंचे और बंद समर्थकों को समझाने का काम किया गया. उन्हें बताया गया कि वे मांग को अपने से वरीय अधिकारियों तक पहुंचा देंगे.
सालखन मुर्मू हैं आंदोलन के अगुवा
सरना धर्म कोड लागू करने संबंधी आंदोलन के अगुवा पूर्व सांसद सह आदिवासी सेंगेल अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सालखन मुर्मू हैं. इसको लेकर उनकी ओर से पीएम मोदी से लेकर भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तक को ज्ञापन सौंपा जा चुका है. इसके पहले भी इसी मुद्दे को लेकर भारत बंद की जा चुकी है.