जमशेदपुर : झारखंड के राज्यपाल के शहर से सड़क मार्ग से गुजरने के दौरान स्टेशन-जुगसलाई सड़क मार्ग पर मंगलवार को सड़क जाम की समस्या उत्पन्न हो गई थी. सुबह करीब 11.45 बजे से लेकर 12.15 बजे तक वाहन चालकों को रोक दिया गया था. यह समस्या जुगसलाई रेलवे फाटक से लेकर सुंदरनगर थाने तक थी.
इसे भी पढ़ें : मॉडल दिव्या पाहुजा मर्डर केस में चौथा आरोपी मेघा गिरफ्तार
सड़क जाम की समस्या से उफ्फ करने लगे लोग
वाहनों को आधे घंटे तक जबरन सड़क पर ही रोक दिए जाने से वाहन चालक उफ्फ करने लगे. उन्हें यह समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर वाहन चालकों को रोककर कैसे सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त किया जा सकता है.
चप्पे-चप्पे पर थी पुलिस तैनात
राज्यपाल शहर की सड़कों से गुजरने वाले हैं इसकी जानकारी शहर की पुलिस को पहले से ही लग गई थी. इसको लेकर पहले से ही पुलिस बल को सड़कों पर जगह-जगह पर तैनात कर दिया गया था. इस बीच सड़क के बीचो-बीच और सड़क किनारे पुलिस बल को वर्दी में तैनात देखा गया.
राज्यपाल का काफिला गुजरते ही मिली राहत
जैसे ही राज्यपाल का काफिला सड़क से गुजरा उसके बाद वाहन चालकों ने राहत की सांस ली. इसके बाद किसी तरह से धीरे-धीरे कछुए की गति में वाहनों का परिचालन शुरू हुआ.
