जमशेदपुर : कबड्डी के नेशनल खिलाड़ी पवन कुमार दिव्यांग है और उनके पास परिवार का भरण पोषण करने के लिए कोई रास्ता नहीं था। ऐसे में रोटरी क्लब की ओर से उन्हें आज एक ई रिक्शा दिया गया। ई-रिक्शा मिलने से पवन को लग रहा है कि अब वे अपनी जिंदगी की गाड़ी अच्छी तरह से चला सकते हैं। इसकी पहल भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल सारंगी ने की थी। उन्होंने रोटरी क्लब के लोगों को पवन के बारे में बताया था। इसके बाद ही आज उन्हें ई-रिक्शा की सुविधा दी गई है। उनका कहना है कि पवन एक दिव्यांग खिलाड़ी है लेकिन उनकी सोच बिल्कुल ही अलग है। वे किसी काम को छोटा या बड़ा नहीं समझते हैं। झारखंड सरकार को भी चाहिए कि ऐसे खिलाड़ियों का चयन करके उन्हें जरूरत के हिसाब से रोजगार देने का प्रयास करें। इधर रोटरी क्लब के अध्यक्ष देवेंद्र नाथ का कहना है कि क्लब की ओर से सोशल वर्क बराबर किया जाता है। आगे से भी इस तरह का कार्य किया जाएगा। सोनारी मनसा मंदिर के पास नेशनल कबड्डी खिलाड़ी पवन को ई रिक्शा मिलने से वे काफी खुश है। उन्हें लगता है कि अब उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।