जमशेदपुर : रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर नेक्स्टजेन के सदस्यों ने रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ग्रीन के साथ मिलकर रिवरमीट-दोमुहानी में नदी किनारे घाट पर सफल सफाई अभियान चलाया. छठ पूजा के बाद बची हुई पूजा सामग्री और अन्य कचरे से अटे पड़े घाट से स्वास्थ्य और पर्यावरण को गंभीर खतरा हो सकता था. सफाई अभियान का नेतृत्व आरसी जमशेदपुर नेक्स्टजेन की ओर से अध्यक्ष रोटेरियन अनिमेष छपोलिया और रोटेरियन मनीष शर्मा ने किया. उन्होंने मलबे को हटाने और नदी के किनारे की सफाई बहाल करने के लिए लगन से काम किया. (नीचे भी पढ़ें)
अध्यक्ष रोटेरियन छपोलिया ने कहा कि घाट बहुत प्रदूषित था और हमें लगा कि पर्यावरण और स्थानीय समुदाय के स्वास्थ्य को और नुकसान पहुंचाने से रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई करना हमारा कर्तव्य है. यह पहल रोटरी क्लब की पर्यावरण स्थिरता और सामुदायिक कल्याण के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाती है. सदस्यों ने उम्मीद जताई कि उनके प्रयास दूसरों को सार्वजनिक समारोहों के दौरान उचित अपशिष्ट निपटान के प्रति अधिक जागरूक होने के लिए प्रेरित करेंगे. क्लबों ने नागरिकों से सार्वजनिक स्थानों की स्वच्छता बनाए रखने में भाग लेने का भी आग्रह किया और त्योहारों के दौरान पर्यावरण के अनुकूल प्रथाओं के महत्व पर जोर दिया.