जमशेदपुर।
टाटानगर रेलवे चाइल्डलाइन से जुड़े स्कूली बच्चों ने सीनी के स्टेशन मास्टर, जीआरपी व आरपीएफ के जवानों को बैंड बांधकर दोस्त बनाया. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के निर्देश पर चाइल्डलाइन से दोस्ती का अभियान रविवार तक चक्रधरपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर चलाया जा रहा था, जिसका समापन हो गया. इधर चाइल्ड लाइन द्वारा सोनारी थाना के पुलिसकर्मियों, जिला बाल संरक्षण कार्यालय, जिला शिक्षा विभाग, नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय व गोलमुरी में भी बच्चों को बैंड बांधकर दोस्ती की. इससे पूर्व टाटानगर के स्टेशन मास्टर, उपाधीक्षक, टीटीई और अन्य श्रेणी के कर्मचारियों को चाइल्डलाइन ने दोस्ती का बैंड बांधा था.