जमशेदपुर।
टाटानगर आरपीएफ क्राइम ब्रांच के जवानों ने यात्री बनकर तत्काल बुकिंग के समय जेम्को से ई-टिकट कालाबाजारी राजा बाबू शर्मा को रंगेहाथों गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर शैलेश चंद्रा और दारोगा रामबाबू सिंह ने उसके ऑनलाइन सॉल्यूशन दुकान से 18 हजार रुपये के 17 ई-टिकट भी बरामद किए हैं। इसमें दो नए और 15 इस्तेमाल ई-टिकट शामिल हैं।
इधर, क्राइम ब्रांच ने दुकान से लैपटॉप और मोबाइल बरामद कर उसे फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है, ताकि आईआरसीटीसी के माध्यम से यह पता लगाया जा सके कि राजा बाबू शर्मा ने पर्सनल आईडी से अब तक कितने ई-टिकट बनाए हैं. क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार राजा बाबू शर्मा को टाटानगर आरपीएफ पोस्ट को सौंप दिया है. रेलवे एक्ट के तहत ई-टिकट कालाबाजारी का केस दर्ज किया गया है. बताया जाता है कि आरपीएफ क्राइम ब्रांच के जवान पहले यात्री बनकर तत्काल टिकट बुक कराने पहुंचे. लाइसेंस के बगैर ई-टिकट बुक की सूचना की पुष्टि होने पर दूर खड़े इंस्पेक्टर व दारोगा ने छापेमारी कर राजा बाबू शर्मा को दबोच लिया. पूछताछ के बाद लैपटॉप व मोबाइल जब्त कर लिया गया.