Home » जमशेदपुर : गोविंदपुर के लुआबासा में मंदिर और स्कूल के बगल में चलती है सरकारी शराब की दुकान, डीसी से शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं होने पर महिलाओं ने किया रोड जाम
जमशेदपुर : गोविंदपुर के लुआबासा में मंदिर और स्कूल के बगल में चलती है सरकारी शराब की दुकान, डीसी से शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं होने पर महिलाओं ने किया रोड जाम
जमशेदपुर : शहर के गोविंदपुर के लुआबासा में मंदिर और स्कूल के ठीक बगल में ही सरकारी शराब की दुकान चलती है। दुकान खुलने का विरोध शुरू में ही स्थानीय लोगों ने किया था। इसको लेकर जिले के डीसी को भी ज्ञापन सौंपा गया था। डीसी को ज्ञापन सौंपने के बाद भी किसी तरह की सुनवाई नही ंहुई । बुधवार को शराब की दुकान फिर से खोल दी गई थी।
सड़क पर उतर गईं महिलाएं
शराब दुकान खुलने की जानकारी मिलते ही लुआबासा की महिलाएं सड़क पर उतर गईं और विरोध प्रदर्शन किया। सड़क जाम की सूचना पाकर मौके पर गोविंदपुर पुलिस भी पहुंची, लेकिन लोग यह कहकर सड़क पर डटे हुए थे कि जबतक शराब की दुकान को बंद नहीं करवाया जाता है, तबतक वे सड़क पर ही रहेंगे। अंत में पुलिस के आश्वासन के बाद महिलाओं ने आंदोलन को समाप्त कर दिया। साथ में शराब की दुकान को भी पुलिस ने बंद करवा दी।
शराब, दवा, स्कूल, मंदिर सब है एक लाइन में
लुआबासा की महिलाएं बुधवार को इस कारण से गोलबंद हुई थी कि शराब की दुकान, दवा की दुकान, स्कूल और मंदिर सभी एक लाइन में ही बने हुए हैं। पूजा करनी है तो मंदिर में प्रवेश कर जाएं। स्कूल जाना है तो स्कूल जाएं। दवाई या शराब खरीदनी है तो बगल से ही लेने का काम करें।