जमशेदपुर।
पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के चुनाव हेतु गठित समिति में ग्रामीण शाखा के किसी भी प्रतिनिधि को शामिल न किये जाने को लेकर पवन अग्रवाल ने मुख्य चुनाव अधिकारी विजय खेमका को पत्र लिखकर जादूगोड़ा, घाटशिला,धालभूमगढ़ तथा चाकुलिया शाखा से उचित प्रतिनिधित्व देने का आग्रह किया है, ताकि उन शाखाओं की भी सहभागिता सुनिश्चित हो सके. उन्होंने कहा कि चुनाव समाज का.. समाज के द्वारा.. समाज के लिए हो रहा है. इसलिए सभी की भूमिका होनी चाहिए. पवन ने ग्रमीण शाखाओं की मांग को आवाज़ देते हुए गंभीरता पूर्वक विचार करने की मांग की है. पवन ने कहा यदि समाज ने अध्यक्ष के रूप में सेवा का मौका दिया तो ग्रमीण क्षेत्रों में समाज को मज़बूती प्रदान करने के उद्देश्य से जिला कार्यसमिति की बैठक जमशेदपुर के अलावा ग्रामीण शाखाओ में नियमित रूप से की जाएगी. ताकि उन इलाको में रहने वाले समाज के लोगो को संगठित की जा सके. किस तरह सदस्यों की संख्या बढ़ाई जाए. उनलोगों को और ज्यादा सक्रिय रूप से समाज से जोड़ा जाए. पवन में कहा आज चुनाव के दौरान सिर्फ मत प्राप्त करने के लिए ग्रमीण क्षेत्रों में जाना उचित नहीं, अपितु चुनाव के उपरांत भी अपनी समाजिक कार्यो के अनुरूप सक्रिय रूप से भूमिका तय की जानी चाहिए. जबकि ग्रामीण क्षेत्रों के समाज के लोग ज्यादा जागरूक है.
पवन ने कहा मुख्य चुनाव अधिकारी ने इस विषय पर गम्भीरता पूर्वक विचार करने का भरोसा दिया है.